कर्ज लेकर डलवाया था दुकान में सामान, आग ने सब किया राख

10/8/2017 3:32:41 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): गिल्लावाणी ढाणी स्थित एक किरयाने की दुकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पीड़ित महिला रोशनी देवी ने लोगों से कर्ज लेकर दुकान की हुई थी। पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है तथा मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। 

रोशनी देवी ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व लोगों से 25 हजार रुपए कर्ज लेकर गली में किराए की किरयाने की दुकान की थी। बिजली की तारों में शार्ट सर्किट से उसकी दुकान में आग लग गई। उसने बताया कि रोजाना की तरह वह रात्रि 9 बजे दुकान बंद करके घर गई थी। रात के 11 बजे किसी पड़ोसी ने उसे बताया कि दुकान में आग लगी है जिसके बाद पड़ोसियों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

पीड़िता ने बताया कि आग से एक बडा फ्रिज, एक काउंटर, छत का पंखा, पांच हजार रुपए की नकदी, चाय, चीनी, बिस्कुट, टॉफी, नमकीन, 20 हजार रुपए का सामान, लेडीज सिंगार का सामान, सामान के बिल एंव अन्य कागजात सब जलकर राख हो गए। उसने बताया कि उसका 57 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।