बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

1/30/2021 12:00:29 PM

जींद (जसमीर मलिक) : बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी एक बलेनो कार में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। यात्रियों ने जब कार के बोनट से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। बता दें कि रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी नवदीप कुमार जिले के सुदकैन खुर्द के राजकीय प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है। किसान आंदोलन के कारण बसों के बंद होने की आशंका के चलते वह अपनी बलेनो कार से आया था। जींद आकर यह पता चल गया कि बसें सुचारू तौर पर चल रही है। उसने अपनी बलेनो नंबर एचआर14एन-0426 को जींद बस स्टैंड की पार्किंग में सुबह करीब 8 बजे खड़ा कर दिया और बस में ड्यूटी के लिए सवार हो गया। अभी वह खटकड़ गांव तक पहुंचा ही था कि सिविल लाइन पुलिस की ओर से उसे कार में आग लगने की सूचना मिली।

जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पर आवाजाही कर रहे यात्रियों ने कार से धुआं उठते देखा तो तत्काल सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज हेम प्रकाश को दी। उन्होंने तत्काल फायरब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, मगर तब तक आग में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो चुका था। पुलिस ने कार में रखे कागजात के आधार पर मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर कार मालिक को बुलाया। मौके पर पहुंचे कार मालिक नवदीप कुमार ने बताया कि उसने 17 जनवरी को कार की सर्विस कराई थी। शायद बोनट में तारों में स्पार्किंग हुई है, जिससे आग लग गई। आग लगने की सूचना उसे पुलिस और फायर ब्रिगेड की ओर से मिली।

Manisha rana