दुकान में रखे सिलेंडर में लगी अाग, पुलिसकर्मी की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

3/29/2017 4:05:34 PM

सोनीपत (पवन राठी):सोनीपत के नेशनल हाइवे से सटे बहालगढ़ चौक पर बड़ा हादसा होने से टल गया। फास्ट फूड की दुकान में सिलेंडर बदलते वक्त अचानक लीकेज से आग भभक उठी। आग लेने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अनिल ने बहादुरी दिखाते हुए न केवल बड़ा हादसा होने से टाला। बल्कि जान की परवाह किए बिना पुलिसकर्मी ने आसपास के दुकानदारों की सहायता से दुकान में रखे दो अन्य सिलेंडर को बाहर निकाला। जब तक मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच चुकी थी। जिसने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान दुकान पूरी तरह जल कर खाक हो गई।


सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर खेवड़ा निवासी दीपक की फास्ट फूड की दुकान है। शाम के समय वह दुकान का सिलेंडर बदल रहा था। सिलेंडर में लिकेज होने के चलते अचानक से आग भभक उठी। अचानक लगी आग से वह दुकान से बाहर भागा। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग काफी फैल चुकी थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात अनिल मौके पर पहुंचा। पहले दुकान में रखे सिलेंडर को बाहर निकाला गया। वहीं आग लगे हुए सिलेंडर को बाहर निकाल आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान दुकान में रखा सामान आग पकड़ चुका था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई लेकिन दुकान जल कर पूरी तरह खाक हो चुकी थी। जब इस मामले में पुलिस जवान से बात की गई तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया।