अनाज मंडी में लगी भयंकर आग, मार्केट कमेटी के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने

4/15/2021 4:16:39 PM

पानीपत (सचिन) : एक तरफ जहां किसान व आढ़ती लगातार परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं वहीं बीती रात मतलौडा अनाज मंडी में भयंकर आग लगने के कारण गेहूं की बोरियां जल गई और साथ ही मंडी में गरीब दुकानदार की रोजी रोटी का एकमात्र सहारा चाय की दुकान भी जलकर राख हो गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई लेकिन गाड़ी एक घंटा बाद पहुची जब तक आग अत्यधिक फैल चुकी थी।

दुकानदार ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि टावर से करीब आधे घंटे से आग की लपटें गिर रही थी जिसकी सूचना हमने मार्केट कमेटी में दी, लेकिन उसके बावजूद भी किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि ऊपर से गिरती आग की लपटें फैलती चली गई और विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि आग लगने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा अन्यथा कोई और बड़ा हादसा भी हो सकता था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana