कुंडली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में बनी झोपड़ी व लंगर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 12:17 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है और बीती देर रात कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में बने एक लंगर और झोपड़ी में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते किसानों का लंगर और झोपड़ी जलकर खाक हो गई। हालांकि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

वहीं इस पूरी घटना पर किसान नेता मनजीत राय और किसान जसबीर सिंह ने बताया कि देर शाम कुंडली बॉर्डर पर बनी एक झोपड़ी और लंगर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 20 मिनट में दोनों जलकर खाक हो गए। हालांकि किसानों और युवाओं ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। इसी के साथ किसान मनजीत राय ने इस पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को तोड़ने की हर कोशिश कर रही है और इस तरह की शरारत कर रही है, ताकि हमारा आंदोलन टूट जाए लेकिन हम इस आंदोलन को नहीं तोड़ने वाले और हम दोबारा से इस लंगर और झोपड़ियों को और मजबूत करेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static