ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, 20 गांवों की बिजली बाधित(Video)

4/20/2018 10:01:45 AM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी दादरी की सीमा से जुड़े कस्बा झोझू कला के पावर हाउस में आज सुबह अचानक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। जिसके कारण 20 गांव की बिजली भी बाधित हुई है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड कई घंटों के बाद मौके पर पहुंचे वेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जल कर राख हो गया था। आग लगने से विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। 

पॉवर हाउस से शिफ्ट अटेंडेंट सोमबीर ने बताया कि उन्होंने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दे दी थी, लेकिन काफी देरी बाद अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची। उन्होंने आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया है।

वहीं मार्किट कमेटी के प्रधान कुलदीप व समाजसेवी सोमबीर बादल ने बताया कि कई बार विभाग को अोवर लोडिंग की शिकायत कर चुके हैं कि यहां क्रेशरों के कारण बिजली की खपत अधिक है। यहां बार-बार बिजली बाधित होती है इसलिए अलग से पावर हाउस की भी मांग की जा चुकी है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब विभाग की लापरवाही के कारण बड़ हादसा हो गया।
 

Nisha Bhardwaj