4 गांवों के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग, 50 एकड़ फसल जलकर हुई खाक

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 04:16 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र के 4 गांवों के खेतों में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग लगने से 50 एकड़ से भी अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई गै। बताया जा रहा है कि आग गांव जाखोली, पबसरा मनाली और अटेरना के खेतों में लगी है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।  

अभी तक आग लगने का क्या कारण है इसका पता किसी को भी नहीं चल पाया है। ग्रामीण बताते हैं कि जैसे ही उन्हें गेहूं के खेतों में आग लगने के कारणों का पता चला तो वह स्वयं यहां पहुंचे और बगैर फायर ब्रिगेड की मदद से ही संपूर्ण आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
PunjabKesari
किसानों ने बताया कि उनकी फसल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है  फिलहाल उन्होंने आग पर काबू पा लिया है लेकिन उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है।किसानों का कहना है कि इसी फसल से उनका परिवार चलता है। और अब फसल जल गई तो परिवार कैसे चलेगा इसलिए सरकार उनकी आर्थिक मदद के लिए आगे आए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static