बहादुरगढ़ में चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तैयार और कच्चा माल जलकर राख

6/26/2021 4:00:27 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में हवाई चप्पल बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया। आग फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर स्थित पैकिंग यूनिट में लगी। देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। गनीमत यह रही कि आग की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकल आए।

मामला बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट- 1 में स्थित कक्कड़ फुटवियर कंपनी का है। जहां पर सुपर एक्स नाम की हवाई चप्पले बनाई जाती हैं। आज भी फैक्ट्री में चप्पल बनाने का काम चल रहा था। उसी दौरान अचानक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर स्थित पैकिंग यूनिट में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अब भी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। फैक्ट्री में रबड़ और ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana