थाने से महज 150 मीटर दूरी पर हुआ फायर, एक युवक जख्मी

4/30/2021 12:09:02 PM

कनीना (योगेंद्र सिंह) : कोरोना काल में पुलिस सामाजिक कार्यों में लगी हुई है और बदमाश अभी भी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। कनीना थाने से मात्र 150 मीटर दूर सिविल अस्पताल के पुराने भवन के गेट के सामने फायर होने से कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी विक्की उर्पु विकास को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार वार्ड तीन निवासी राजेश एवं विक्की के बीच एक साल पहले विवाद हो गया था। तभी से दोनों परिवार के बीच विवाद चल रहा था हालांकि बाद में समझौता हो गया था। वीरवार को राजेश अपने मित्र कुलदीप व प्रहलाद के साथ किसी का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे तभी विक्की ने फायर किया। इसमें प्रहलाद जख्मी हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे रोहतक रैफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और विक्की को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि वह देशी कट्टा रेवाड़ी से खरीदकर लाया था। अब पुलिस रेवाड़ी में अवैध हथियार बेचने वाले पर कार्रवाई करने की रणनीति बना रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana