बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वाले हो जाए सावधान, नहीं तो होगी कार्रवाई

12/4/2021 3:39:22 PM

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर में बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वालों पर शहर थाना पुलिस ने कार्रवाही कर ली। पुलिस को कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि जिले में कुछ लोग बुलेट बाइक पर हॉर्न, पटाखे बजाते हुए हुड़दंग मचाते है। यमुनानगर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया और बुलेट बाइक पर पटाखे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बुलेट बाइक को इंपाउंड किया है।

थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के आदेश पर कार्यवाही की गई है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बुलेट बाइक पर पटाखे बजाना बैन है और इस तरह से कोई बुलेट पर पटाखे बजाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन चालक साइलेंसर बदलवा कर पटाखे बजाते हैं। उन पर भी कार्यवाही की जाएगी जो इस तरह से साइलेंसर को चेंज करते हैं।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana