Breaking: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने किए 25 राउंड फायर

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 11:07 AM (IST)

गुरुग्राम (पवन सेठी) : गुरुग्राम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की गई। एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर करीब 25 राउंड फायरिंग हुई है। हालांकि घटना के समय एल्विश यादव घर में मोजूद नहीं थे, वह भोपाल में हैं।

PunjabKesari

पुलिस के मुताबिक एल्विश यादव भोपाल गए हुए हैं। जिस वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उसे वक्त घर पर एलविश यादव की मां और केयरटेकर मौजूद थे। वारदात के बाद उनके मन में डर बैठ गया है। सुबह करीब 5:30 बजे तीन बाइक पर सवार होकर बदमाश आए जिन्होंने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि करीब 25 राउंड फायर किए गए हैं। यह गोलियां घर को निशाना बना कर दागी गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि गोलियों के कारण न केवल खिड़कियों पर लगा कांच टूट गया बल्कि दीवार सहित ग्रिल आदि पर भी गोलियों के निशान लग गए हैं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग भी घर से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही सेक्टर- 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद कर लिए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static