गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नारायणगढ़, हरबिलास हत्याकांड के बाद एक ओर व्यक्ति की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 02:47 PM (IST)

नारायणगढ़ (अंशुल वालिया) : हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बदमाशों को पुलिस को कोई खौफ नहीं है। वह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है। नारायणगढ़ में फिर दहशत का माहौल देखने मिला है। हरबिलास हत्याकांड को अभी लोग भूल ही नहीं थे फिर नारायणगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। यहां गांव लालपुर के रहने वाले सुदेश गुप्ता की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ के गांव लालपुर के सुदेश गुप्ता जो कि अपनी करियाना की दुकान पर बैठे हुए थे कि अचानक से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गांव वालों का कहना है कि गोली की आवाज सुनकर वह दुकान पर आए तो उन्होंने देखा कि सुदेश गुप्ता गंभीर हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। ग्रामीण उन्हें नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टर ने दावा किया है कि नुकीले हथियार से हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की पुष्टि होगी। 

वहीं SHO ललित कुमार ने कहा कि व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static