गौ रक्षकों पर की फायरिंग, भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुए तस्कर

9/6/2021 5:22:47 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में एक बार फिर गौ रक्षकों पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गौ तस्कर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने दो तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है। गौ तस्कर सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए कैद हो गए हैं। वह धौज थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में गौ तस्करी के लिए आए थे, लेकिन गौ रक्षकों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने इनका पीछा शुरू कर दिया।

गौ रक्षा युवा वाहिनी के चेयरमैन अशोक बाबा की माने तो हमारी टीम गौ तस्करों को पकड़ने के लिए कल देर रात गश्त पर थी तो उन्हें मालूम चला कि फतेहपुर तगा गांव में गाय और भैंस का मांस काटा जा रहा है। वहां पहुंचने पर हमने देखा कि सीआईए की टीम भी वहां नाका लगाकर खड़ी थी। हमनें सीआईए की टीम को अपने साथ ले लिया। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंच कर पुलिस और हमने वहां से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद किया। लेकिन मौका देख कर तस्कर वहां से फरार हो गए। उन्होंने तस्करों का पीछा किया। पीछा करने पर गौ तस्करों ने उन पर फायरिंग की और मौका देख कर वहां से फरार हो गए। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar