HKRNL के तहत अब होंगी ये भर्ती, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपये, ये है आवेदन की Last Date
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:35 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (HKRNL) की ओर से जिला स्तर पर फर्स्ट एड इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती की जाएगी। यह नियुक्तियां सेंट जॉन एंबुलेंस इंटरनेशनल एसोसिएशन के माध्यम से की जाएंगी। कुल 48 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी।
प्रत्येक जिले में एक पुरुष और एक महिला उम्मीदवार की नियुक्ति की योजना है। आवेदन के लिए ANM, GNM या BSC नर्सिंग जैसी योग्यताएं अनिवार्य रखी गई हैं और अभ्यर्थी के पास कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
हर महीने मिलेंगे इतने रूपये
योग्य उम्मीदवारों को चयन के बाद मासिक 17,500 रुपये का वेतन दिया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य राज्यभर में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण को सशक्त बनाना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)