सब्जी मंडी में कैंप लगाकर कर्मचारियों को लगाई गई कोवैक्सीन की पहली डोज

5/28/2021 6:46:24 PM

गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना की सब्जी मंडी में मेडिकल विभाग की ओर से कोवैक्सीन टीकाकरण व कोरोना सैंपलिंग के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें मंडी में काम करने वाले सभी अधिकारियों, दुकानदारों का रैपिड टेस्ट किया गया। साथ में 45 वर्ष के कम उम्र के सभी कर्मचारियों, दुकानदारों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 

नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि गोहाना सब्जी मंडी में आज मेडिकल विभाग की तरफ से कैंप लगाया गया। कैंप में सब्जी मंडी में काम करने वाले 250 के करीब कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ दुकानदारों के कोरोना रैपिड टेस्ट सैंपल लिए गए। साथ में 45 वर्ष से कम उम्र के सभी कर्मचारियों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। 

उन्होंने बताया कि गोहाना में कोरोना के मामले कम हुए हैं। गोहाना में कल सबसे कम दस मामले ही कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं, लेकिन अभी कोरोना संक्रमण से बचाव जरूरी है। इसके लिए सभी सोशल डिस्टैंसिंग के साथ मास्क लगाकर रखें और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते रहें।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

Shivam