हरियाणा में सर्दी के मौसम की पहली धुंध, वाहनों की रफ्तार को किया धीमा

12/4/2020 12:32:17 PM

जींद (अनिल कुमार) : सर्दी के इस सीजन की हरियाणा में पहली धुंध दिखाई दी जिसके चलते वाहनों की रफ़्तार धीमी करनी पड़ी और बत्ती जलाकर सड़क पर चलना पड़ा। हालांकि किसानों के लिए ये धुंध फायदेमंद साबित होगी।

बता दें कि आज हरियाणा में सर्दी के मौसम में पहली धुंध होने से हाइवे पर चल रहे वाहन चालकों को खासी की दिक्कत हुई वहीं अब कोहरा पड़ने से ठण्ड भी बढ़ गई है। कोहरे और धुंध हालांकि गेहूं की खेती के लिए फायदेमंद होगी और गेहूं की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि ये धुंध और ठंड गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है लेकिन सड़क पर चलने वाले चालकों को अब संभलकर चलने की जरुरत है। 


 

Manisha rana