आंदोलन के स्थगित होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की पहली बैठक, लिया जाएगा अहम फैसला

1/15/2022 1:23:08 PM

सोनीपत (पवन राठी):  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद और दोनों सदनों में तीनों कृषि कानूनो वापसी के कानून बनाए जाने के बाद 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं को छोड़कर किसान अपने घरों को लौट गए। संयुक्त किसान मोर्चा के साथ कुछ मांगों को लेकर सरकार ने सहमति जताई थी, जिस पर आज किसान एक समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर बने किसान आंदोलन दफ्तर पर किसान नेताओं का पहुँचना शुरू हो चुका है। 

किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि आज बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर बोलते हुए कहा कि वह एक पॉलिटिकल ड्रामा था। वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं हुई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha