सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़

7/18/2022 9:19:49 AM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आज सावन का पहला सोमवार है। सोमवार का महत्व पूरे सप्ताह में सबसे अधिक होता है क्योंकि यह दिन शिव भोले का दिन माना जाता है। आज पूरे देश में शिवालयों व शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। श्रद्धालु सुबह सवेरे उठकर मंदिरों में आकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर रहे हैं। 

वहीं यमुनानगर जिले के मंदिरों में भी सुबह सवेरे से श्रद्धालु पहुंच कर शिवलिंग पर जल अर्पण कर विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके भगवान शिव का आशीर्वाद ले रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान शिव सभी पर कृपा करते हैं। भगवान शिव जी से प्रार्थना है कि वह सबका भला करें, आपसी भाईचारा बढ़े व सभी का कल्याण हो।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana