लूटपाट की साजिश रचते 5 काबू, हथियारों के बल पर देते थे लूट को अंजाम

2/19/2017 2:55:55 PM

पानीपत(अजय):सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम होटल ली-जैम के पास से संदिग्ध हालत में घूम रहे 5 युवकों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल, लोहे की रॉड व 2 डंडे बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपी युवकों ने बताया कि वे राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे थे। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी युवकों ने बताया कि वे पहले भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। उनके पास से लूटी गई राशि, मोबाइल फोन व अन्य कागजात भी बरामद किए गए। शनिवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर ले लिया गया है। सिटी थाना पुलिस होटल ली-जैम के पास शुक्रवार देर शाम को गश्त कर रही थी कि इसी 5 युवक होटल ली-जैम के पास से संदिग्ध हालत में घूमते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा करने पर आरोपी युवक पुलिस से बचकर भागने लगे। 

 

पुलिस टीम ने मौके पर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल, लोहे की रॉड व 2 डंडे बरामद किए गए। आरोपी युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे हथियारों के बल पर लूटपाट करते हैं और होटल के पास भी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपी युवकों ने अपनी पहचान विकास पुत्र सतपाल, सुनील पुत्र सेवाराम, सेवाराम पुत्र हेमचंद्र निवासी जगदीश नगर, चंद्रभान पुत्र प्यारे लाल निवासी विजय नगर, धर्मबीर पुत्र राम सिंह निवासी हरि सिंह कालोनी के रूप में दी। पांचों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी 2017 को बस स्टैंड के पास ड्राइवर दलबीर सिंह निवासी गांव पिनाना, सोनीपत से भी लूटपाट की थी और उससे पर्स, फोन व नकदी छिन फरार हो गए थे। आरोपी युवकों को शनिवार को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर ले लिया गया है।