पुलिस हिरासत से भागा आरोपी, पांच के खिलाफ केस
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 11:00 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): सेक्टर-10 थाने में दर्ज जमीन कब्जा करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के पैरों तले उस वक्त जमीन खिसक गई जब हिरासत में लिए गए आरोपी को उसके साथियों ने मिलकर पुलिस से छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना सेक्टर-65 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 262(3)(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-10 थाने में जमीन पर कब्जा करने का एक मामला दर्ज है। इस मामले की जांच सेक्टर-93 चौकी पुलिस में तैनात एएसआई राजेश कुमार को सौंपी गई है। इस मामले में एक आरोपी गिरीराज को गिरफ्तार करने के लिए एएसआई राजेश कुमार अपनी टीम के साथ गांव बहरामपुर गए थे। यहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था। आरोप है कि इस दौरान गांव बहरामपुर निवासी गिरिराज के साथी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजू तथा जितेंद्र सहित दो अन्य युवक आ गए जिन्होंने गिरीराज को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना सेक्टर-65 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।