15 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, पांच युवकों व एक महिला पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:18 PM (IST)
नूंह, (ब्यूरो): क्षेत्र के एक गावं में 15 वर्षीय किशोरी को घर से बहला फुसलाकर उसके साथ के साथ गैंगरेप का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर पांच युवकों और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
शिकायत के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी अपने घर पर थी कि उसे कुछ युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। जहां आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया और 3 नवंबर को गांव के आसपास सीमा में छोड़ गए। पीड़िता ने इस बाबत सारी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों को बताया कि तीन युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया, जबकि अन्य आरोपियों ने उसे घर से ले जाने में मदद की। पुलिस ने नाबालिग के बयान धारा 164 के तहत दर्ज करा दिए हैं।
शिकायत के अनुसार पुलिस ने इस संदर्भ में मकसूद, मौसम, कमरू, अजरु, नाजीर और बरिशा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। महिला इंस्पेक्टर जांच अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।