हरियाणा में 5 IPS अफसरों का प्रमोशन, DIG बनें, देखें अधिकारियों के नाम की सूची
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 08:01 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के 5 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नत कर उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। गृह विभाग की एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह प्रमोशन 2011 बैच के अधिकारियों को दिया गया है।
प्रमोट किए गए अधिकारियों में आईपीएस मनीषा चौधरी भी शामिल हैं, जो वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इसके अलावा आईपीएस अभिषेक जोरवाल फरीदाबाद पुलिस मुख्यालय में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।
आईपीएस राजेंद्र कुमार मीना फिलहाल एसपी कमांडो के रूप में तैनात हैं, जबकि आईपीएस मनवीर सिंह और आईपीएस वीरेंद्र विज भी हरियाणा पुलिस में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। प्रमोशन आदेश जारी होने के बाद अब इन सभी अधिकारियों को DIG पद के अनुरूप नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)