नूंह से 3 डॉक्टरों समेत 5 लोग हिरासत में, मोबाइल में मिले संदिग्ध बातचीत के सुराग

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:09 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : फरीदाबाद स्थित अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने और उसके अगले ही दिन दिल्ली के लाल किले के पास धमाका होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। दोनों घटनाओं के संभावित लिंक की जांच करते हुए एजेंसियों ने नूंह जिले के 3 डॉक्टरों समेत 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित मस्जिद के इमाम और नूंह के पिनगवां क्षेत्र के एक खाद विक्रेता को भी जांच के दायरे में लिया गया है। इनके मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच चल रही है और संपर्कों की जांच की जा रही है।

जांच एजेंसियों ने सबसे पहले नूंह के सुनहेड़ा गांव के डॉ. मुस्तकीम को एजेंसियों ने हिरासत में लिया। चीन से MBBS के बाद वह अल-फलाह यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे। परिवार के मुताबिक उनकी इंटर्नशिप 2 नवंबर को समाप्त हुई और 9 नवंबर को वे एम्स दिल्ली में नौकरी की परीक्षा देकर लौटे थे। इसके अगले दिन दिल्ली में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद एजेंसियों ने उन्हें शक के आधार पर पूछताछ के लिए उठाया। उनके फोन में कुछ संदिग्ध नंबर मिलने का दावा किया जा रहा है।

इंटर्न डॉक्टर घर से गिरफ्तार

इसी तरह चीन से MBBS कर लौटे एक और इंटर्न डॉक्टर को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जांच का दायरा फिरोजपुर झिरका तक बढ़ाते हुए एजेंसियों ने अहमदबास गांव के डॉ. मोहम्मद को भी हिरासत में लिया है। उनके फोन से भी संदिग्ध बातचीत के सुराग मिलने की बात सामने आई है।

गांवों में तनावपूर्ण माहौल

गांवों में पुलिस की गतिविधियों से तनाव का माहौल है। परिवारों ने शांतिपूर्ण जांच की अपील करते हुए कहा है कि यदि उनके बेटे दोषी पाए जाते हैं तो कानून सख्त कार्रवाई करे, लेकिन निर्दोष होने पर उन्हें रिहा किया जाए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static