एटीएम कार्ड बदलकर की पांच हजार की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

10/22/2021 12:19:38 PM

गुडग़ांव (ब्यूरो) : परिचित के एटीएम कार्ड से रुपये निकालने गया युवक का एटीएम कार्ड बदल कर पांच हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को ये पता ही नहीं चला और वह घर चला गया। घर पहुंचा तो मोबाइल में खाते से रुपये निकलने के 3 मैसेज आ चुके थे। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश  शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में यूपी ओरैया के मूल निवासी शिवम सिंह ने बताया कि वह फिलहाल ओम नगर कॉलोनी में रहता है। 23 सितंबर को अपने परिचित राजबीर सोलंकी के कोटेक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड लेकर रुपये निकालने गया था। 

खांडसा रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने लगा तो दो बार प्रयास करने पर भी ट्रांजेक्शन नहीं हुई। तभी एटीएम में दो अन्य युवक आ गए। तीसरी बार प्रयास किया तो 5 हजार रुपये निकल गए। शिकायतकर्ता का कार्ड मशीन में लगा हुआ था और वो कैश गिनने लगा। तभी वहां खड़े दो युवकों ने मशीन से कार्ड निकाल उसे थमा दिया। जिसे लेकर पीड़ित घर आ गया। घर पहुंचा तो परिचित के मोबाइल पर ट्रांजेक्शन के कुल 4 मैसेज आए हुए थे। जबकि शिकायतकर्ता ने सिर्फ 1 ट्रांजेक्शन 5 हजार रुपये की करी थी। तीन अन्य ट्रांजेक्शन 4 हजार, 4 हजार और 2800 रुपये की थी। पीड़ित ने तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया लेकिन तीन ट्रांजेक्शन तो हो चुकी थी। तब एटीएम कार्ड चेक किया तो पाया कि वो बदला जा चुका था। पीड़ित समझ गया कि उन्हीं दो युवकों ने ठगी की है। 24 सितंबर को मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। जिस पर बुधवार रात शिवाजी नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एसआई मोहम्मद उस्मान ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana