मोबाइल छीनने के मामले में दो को पांच साल की कैद
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा की अदालत ने एक युवक से मोबाइल छीनने के आरोप में जमशेद और सोएब को दोषी ठहराते हुए पांच साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मामला 11 जनवरी 2024 का है, जब पीड़ित नितिन ने बिलासपुर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। नितिन ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह रात करीब 8:30 बजे बिलासपुर चौक के पास अपने भाई से फोन पर बात कर रहे थे, तभी तावडू की ओर से मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जमशेद और सोएब को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद दोषियों को सजा सुनाई।