नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च, उल्लंघन करने वालों को दी ये चेतावनी

4/18/2021 1:59:04 PM

सोनीपत (पवन राठी) : प्रदेश भर में कोरोना वायरस लगातार तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी कर रखे है ताकि कोविड-19 संक्रमण टूट सके। पुलिस नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। 


बता दें कि हरियाणा पुलिस के जवान नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए फ्लैग मार्च कर रहे हैं। उसके अलावा जो मास्क नहीं लगा रहे हैं उनके चालान किए जा रहे हैं और बेवजह सड़कों पर निकले वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


डीएसपी डॉ रविंद्र ने बताया कि संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू किया है औरसोनीपत में इंप्लीमेंट कराने के लिए आज फ्लैग मार्च किया गया। डीएसपी ने बताया कि मेरी सोनीपत की जनता से अपील है कि रात के समय नाइट कर्फ्यू है। आप घर से ना निकले अन्यथा सोनीपत पुलिस आपके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाही करेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana