जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

1/28/2017 5:04:44 PM

रेवाड़ी:आरक्षण आंदोलन को लेकर पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के निर्देश पर पुलिस ने रेवाड़ी, बावल व कोसली क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च जिला सचिवालय से शुरू हुआ। यह मार्च जाट बाहुल्य गांव बनीपुर, बावल, खिजूरी, बीदावाद, झाबुआ, सूबासेड़ी, शेखपुर, शाहपुर, टीकला, पनवाड़, प्राणपुरा, रानौली, किशनपुरा, शाहपुर, तिहाड़ा, साबन, आसरा का माजरा, भड़ंगी, बालावास जाट व बधराना होते हुए वापस रेवाड़ी पहुंचा। 
फ्लैग मार्च ए.डी.सी. मनोज कु मार, एस.डी.एम. कु शल कटारिया, डी.एस.पी. मुख्यालय गजेंद्र कु मार व जमाल मोहम्मद के नेतृत्व में निकाला गया। मार्च द्वारा लोगों को संदेश दिया गया कि आंदोलन के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इधर, जाट आरक्षण आंदोलन को देखते हुए कोसली उपमंडल में आज पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व डी.एस.पी. कोसली के अनिल ने किया। यह मार्च कोसली के सभी संवेदनशील गांवों से होकर गुजारा।