सोसाइटी की 10वें फ्लोर पर लगी भीषण आग, फर्नीचर जलकर हुआ राख
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:47 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-103 स्थित इंडिया बुल सोसायटी के दसवें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गई। आग की सूचना दोपहर करीब 1.30 बजे मिली। इसके बाद दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग के निजी फायर इक्विपमेंट से ही आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि आग से फ्लैट का फर्नीचर व अन्य सामान भी जल गया। इसके अलावा फ्लैट दीवारों में भी आग से काफी नुकसान हुआ है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
फायर अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि बिल्डिंग के दसवें फ्लोर पर अमित रिशी के फ्लैट में आग लग गई। आगजनी की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि फायर टेंडर भी लेकर गए थे, लेकिन बिल्डिंग का फायर फाइटिग सिस्टम वर्किंग मिला और तुरंत सोसायटी के कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। करीब 45 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। लेकिन फ्लैट के सामान में लगी आग को पूरी तरह बुझाने में एक घंटे का समय लग गया। आगजनी के दौरान बिजली का सामान, फर्नीचर, वायरिंग के अलावा कपड़े व अन्य सामान भी पूरी तरह जल गया।