हरियाणा के इस जिले में बनेगी फूल मंडी, सीएम सैनी ने निर्माण कार्य के दिए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:52 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पिंजौर में सेब, फल एवं सब्जी मंडी व गन्नौर में बागवानी मंडी की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने और गुरुग्राम में फूल मंडी के निर्माण कार्य को भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होनें सेक्टर-52A, गुरुग्राम में 8.26 एकड़ में प्रस्तावित फूल मंडी के निर्माण से फूल उत्पादकों को बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। सैनी ने यह आदेश मंगलवार को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)