कोरोना योद्धा बन लोगों की रक्षा करने वाले सफाई कर्मचारियों पर की गई पुष्प वर्षा

5/13/2021 5:24:53 PM

करनाल (विकास मेहला): कोरोना योद्धा फ्रंटलाइन पर काम करके लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं। कोई अस्पताल में तो कोई सड़क पर लोगों के लिए काम कर रहा है ताकि घर पर रहने वाले लोग सुरक्षित रह सकें। आज हरियाणा के स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया। कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की गई और उन्हें मेडिकल किट भी दी गई ताकि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 

हरियाणा के स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद ने कहा कि ये सम्मान इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि ये लोग सड़क पर रहकर इस महामारी में आम जनता के लिए काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों के परिवार हैं पर उनको छोड़कर, कोरोना के डर को दर किनार करके आम जनता के लिए सफाई कर्मचारी दिन रात काम करते हैं। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam