11.50 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ फ्लाईओवर, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन

4/2/2021 11:46:02 PM

गुरुग्राम (मोहित): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में शुक्रवार को फरीदाबाद रोड पर गांव बंधवाड़ी के पास नवनिर्मित चार लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। फ्लाईओवर की लंबाई करीब 514 मीटर और चौड़ाई 21 मीटर है। बता दें फ्लाई ओवर का निर्माण 2019 में शुरू किया गया था जिसका उद्घाटन 2020 में होना था, लेकिन कोविड- 19 महामारी के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया था। 

फ्लाईओवर के शुरू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अधिकतर जाम की समस्या देखी जाती है, जिसके चलते इस रोड पर फ्लाई ओवर बनाकर चौराहे का सुधारीकरण किया गया। इसे बनाने की लागत लगभग 11.50 करोड़ रुपये आई है। फ्लाईओवर की लंबाई 514 मीटर है और चौड़ाई 21 मीटर है। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की तारीफ की और कहा मुख्य जंक्शन स्टॉप फ्री बना है। अभी दो जंक्शन और रेडी होने हैं, जो एनएचएआई के साथ मिलकर लेकर आएंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam