दिल्ली-अमृतसर हाइवे का फ्लाईओवर दर्जनों जगह से धसा, NHAI  नहीं ले रहा कोई संज्ञान

7/27/2021 4:32:50 PM

अंबला(अमन): दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर अंबाला में इन दिनों NHAI को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।  बरसाती मौसम में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर अंबाला में बना फ्लाईओवर अब जगह जगह से धसने लगा है। महज 2 से 3 किलोमीटर के बीच फ्लाईओवर एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों जगह से धस रहा है। फ्लाईओवर के साइडों से मिटटी के साथ साथ अब सड़क भी धसने लगी है। लेकिन इस पर अभी तक न तो NHAI के अधिकारीयों का कोई ध्यान है और न अंबाला प्रशासन का। 


बता दें कि फ्लाईओवर के किनारे पर बरसाती सीज़न में जगह जगह बड़े गड्ढे पड़ चुके है और फ्लाई ओवर के किनारे से मिटटी के साथ अब सड़क भी खिसकने लगी है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इन हालातों पर न तो NHAI के किसी अधिकारी का ध्यान है और न ही अंबाला के प्रशासनिक अधिकारीयों का। फ्लाईओवर पर यह हालात किसी एक जगह नहीं बल्कि 2 से 3 किलोमीटर के दायरे में कई जगह बने हुए हैं।  फ्लाईओवर के साथ लगते स्लिप रोड़ पर स्थित दुकानदारों को भी अब किसी हादसे की चिंता सताने लगी है। फ्लाईओवर के नीचे से मिटटी और सड़क धसने को लेकर लोगों का कहना है कि बरसाती सीजन में यह हाल कई दिन से बने हुए हैं , लेकिन अब किसी ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Isha