कोहरे ने रफ्तार पर लगाई लगाम, सड़को पर वाहनों की स्पीड पर लगी BREAK

12/26/2023 8:45:11 AM

सोनीपत (सन्नी मलिक): पहाड़ों पर जैसे-जैसे बर्फबारी तेज़ हो रही है वैसे वैसे मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। हरियाणा में  लगभग सभी जिलों को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है। सोनीपत भी उन जिलों में शुमार है जहां पर आज कोहरे की पहली चादर देखने को मिली, जिसके चलते नेशनल हाईवे 44 पर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी तो ट्रेनों की आवाजाही में भी देरी देखने को मिली।

स्थानीय निवासी  ने बताया कि मौसम में ठंड का होना भी जरूरी है क्योंकि इससे गेहूं  की फसल अच्छी होगी लेकिन कोहरे के चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ट्रेनें भी देरी से चल रही है।  किसान राज सिंह का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी वैसे-वैसे गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी होगी और किसानों को गेहूं की फसल में इस ठंड का फायदा होता नजर आएगा ।

Content Writer

Isha