कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन व वैक्सीन रामबाण: डॉ. आशीष

5/10/2021 3:23:37 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : कोरोना महामारी से चारों तरह हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन व वैक्सीन रामबाण है। बता दें कि भिवानी जिले में अब तक डेढ़ लाख लोगों से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बताया जा रहा है कि चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में बनाए गए वार रूम में 18 से 44 वर्ष से अधिक के नागरिकोंं को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके लिए नागरिकों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद ही वे वैक्सीन लगवा पाएंगे।

डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि वैक्सीन कोरोना महामारी पर सबसे बड़ी मार है। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन के तृतीय चरण के तहत 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके तहत अभी तक जिले में डेढ़ लाख से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि जिस व्यक्ति ने वैक्सीन की पहली डोज ली है, वह दूसरी डोज भी ले, जिससे शरीर में एंटीबॉडी बननी शुरू होती है तथा कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ एक डोज लेने से व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित नहीं हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana