हरियाणा के इस जिला में अब खाने-पीने व बेकरी चीजों की हाेगी हाेम डिलीवरी

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 10:40 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत के लिए हरियाणा के करनाल जिला प्रशासन ने एक पहल की है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार से लोकली नाम से ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च की। इसके जरिए अब स्थानीय खाने-पीने की चीजों व बेकरी को बढ़ावा मिलेगा तथा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने ऐप को लॉन्च करते हुए बताया कि लोकली ऐप से 40 से अधिक रेस्तरां और बेकरी से भोजन व बेकरी चीजों की होम डिलीवरी की जाएगी। लॉक डाउन के चलते नागरिक घर से बाहर ना निकलें, उन्हें ऑनलाइन फूड डिलीवरी मिलती रहे तथा सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे। इन सब बातों के दृष्टिगत करनाल के लिए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्रदान करने की दिशा में यह एक अच्छा प्रयास है।

उन्हाेंने कहा कि इसमें सभी रेस्तरां और बेकरी सहभागी अपने भोजन अथवा बेकरी खाद्य वस्तुओं को वाजिब दरों पर प्रदान करवाएंगे। डिलीवरी खर्च डिलीवरी ब्वॉय को दिया जाएगा। इससे पहले रेस्तरां वालों को होम डिलीवरी के लिए करीब 28 प्रतिशत चार्ज चुकाना पड़ता था, अब इस ऐप से मात्र 8 प्रतिशत चार्ज ही लगेगा। इस सुविधा के तहत 4 किलो मीटर तक 25 रूपये और इससे ज्यादा दूरी है तो 40 रूपये डिलीवरी चार्ज रहेंगे। 

उपायुक्त ने बताया कि इस प्रयास से ग्राहकों को सुरक्षित डिलीवरी मिलती रहेगी तथा ढाबों का कारोबार यानि आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी। उन्होंने शहर के लोगों से आग्रह किया है कि इस ऐप के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा में सहयोग दें। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय यानि संकट की घड़ी में इस तरह के प्रयास की ज्यादा जरूरत है।

रेस्तरां वालों से भी कहा गया है कि वे खाने-पीने की चीजों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझोता नहीं करेंगे। खाने की चीजों के लिए ग्राहक को कम से कम 100 रूपये का ऑर्डर करना पड़ेगा। इस अवसर पर फूड एसोसिएशन करनाल के प्रधान देव सैनी तथा शहर के विभिन्न रेस्तरां व बेकरी संचालक भी उपस्थित थे।

गुगल प्ले स्टोर से ऐप को कैसे करें डाउनलाेड - लोकली-ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्रोवाइडर ऐप करनाल। इस प्रकार से आम नागरिक ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static