खाद्य व अपूर्ति विभाग की टीम ने दूध की डेयरी पर की छापेमारी, जांच के लिए भेजे सैंपल

12/25/2019 11:57:08 AM

टोहाना (सुनील सिंगला) : टोहाना के मिलन चौक में डेयरी में नकली दूध, पनीर की लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर खाद्य व आपूर्ति विभाग ने डेयरी पर की छापेमारी की। जहां विभाग ने दूध व मावा के सैंपल लेकर लेब में जांच के लिए भेजे है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाही की जाएंगी। फिलहाल डेयरी को सील कर दिया गया है। 



जानकारी के मुताबिक संबधित विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र पुनिया ने बताया कि उन्हे शिकायत मिली थी कि टोहाना के मिलन चौक पर एक डेयरी में नकली दुध व पनीर के अलावा मावा बनाया जाता है। उसी के आधार पर स्थानीय प्रशासन की मदद से कार्रवाई की गई है वंहा मिली समाग्री के सैंपल भरकर जांच के लिए लेब में भेजे जाएगें। वहीं प्रशासन ने बताया कि अगर सैंपल फेल आते है तो फूड सैफटी एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 



 

Isha