सिरसा में खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, डिपो होल्डर से मांग रहा था घूस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:37 PM (IST)
सिरसा : सिरसा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विवेक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्रवाई नाथूसरी चौपटा ब्लॉक के गांव तरकांवाली में की, जहां आरोपी इंस्पेक्टर को एक डिपो होल्डर से कथित रूप से कमियां छिपाने और कार्य निपटाने के बदले रिश्वत लेते पकड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार, डिपो होल्डर ने इंस्पेक्टर विवेक की मांग के खिलाफ शिकायत एसीबी को दी थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद एसीबी टीम ने मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर, डिपो होल्डर और अन्य संबंधित लोगों से टाइल फैक्ट्री परिसर में ही पूछताछ शुरू कर दी।
यह पूरी कार्रवाई एसीबी सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर सत्यवान के नेतृत्व में हुई। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ विभाग भी अलग से कार्रवाई कर सकता है, जिसमें उसके निलंबन की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट जल्द ही विभागीय मुख्यालय को भेजी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)