फतेहाबाद के एम.एम कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन

12/18/2018 4:04:35 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद पुलिस द्वारा मंगलवार को एमएम कॉलेज में सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के सभी ब्लाक के कक्षा प्रथम से लेकर कॉलेज लेवल तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी रिछपाल सिंह व ट्रैफिक थाना प्रभारी रूपेश चौधरी ने विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी बारे बताया और यातायात नियमों का पूरा पालन करने का आह्वान किया। इस बारे में रूपेश चौधरी ने बताया कि जिला स्तर पर आज 6वां क्विज कंपीटीशन करवाया गया है। 



जिसमें फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भूना, जाखल, भट्टू सभी ब्लॉक्स से 4 लेवल में टीमों ने भाग लिया। कक्षा प्रथम से तीसरी तक प्रथम लेवल, 4 से 6 तक द्वितीय, 7 से 12वीं कक्षा तक तृतीय लेवल और इसके बाद कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों ने लेवल 4 में भाग लिया।



प्रथम रही टीमें अब रेंज स्तर पर आयोजित होने वाले कंपीटीशन में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया गया और इसका सख्ती से पालन करने बारे भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस से हेतराम, बहादुर सिंह के अलावा कॉलेज का स्टाफ भी मौजूद था। 
 

Rakhi Yadav