शराब के ठेकों को बंद करवाने के लिए महिलाओं ने ठेके पर काटा बवाल

4/13/2019 3:35:21 PM

फरीदाबाद (सतीश): सोहना की पहाड़ कॉलोनी वार्ड नंबर 13 में महिलाओ ने शराब के ठेके पर प्रदर्शन करते हुए ठेके को बंद कराने की आवाज को बुलंद करते हुए प्रसासन व ठेकेदार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। महिलाओं ने शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं के अनुसार ठेके के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जोकि आने जाने वाली लड़कियों पर फब्तियां कसते हैं।



महिलाओं का आरोप है की पहले ठेका आबादी से बाहर होता था लेकिन अब आबादी के अंदर शराब का ठेका होने के कारण उनके कॉलोनी का माहौल प्रभावित हो रहा है। वहीं ठेके पर खड़ी शराबी लोग आने जाने वाले महिलाओं को छेड़ते हैं। इस मौके पर वार्ड के पार्षद ने बताया कि शराब के ठेकेदार से वार्ड के लोगों ने रिक्वेस्ट की थी लेकिन उसने उल्टा उन्हें धमका दिया। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी उपद्रव होता है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

kamal