Good News! यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-दिल्ली ट्रेन का हरियाणा में होगा ठहराव, आज से रुकेगी यहां

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 04:02 PM (IST)

रेवाड़ी: हरियाणा में रेवाड़ी के रास्ते चलने वाली जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन का आज से महेंद्रगढ़ स्टेशन पर भी ठहराव शुरू हो जाएगा। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक किया जाएगा। यात्रियों की तरफ से काफी समय से इसकी मांग उठाई जा रही थी, जिसके चलते रेलवे की तरफ से ये फैसला लिया गया। उत्तर-पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी से जोधपुर से प्रस्थान करेगी, यह महेंद्रगढ़ स्टेशन पर 2 बजकर 31 मिनट पर पहुंचेगी। यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।

 इसी तरह गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी को दिल्ली सराय से चलेगी और रात 1 बजकर 16 मिनट पर महेंद्रगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। 2 मिनट के ठहराव के बाद 1 बजकर 18 मिनट पर ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना होगी। दरअसल, महेंद्रगढ़ के रास्ते दिल्ली की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के बाद महेंद्रगढ़ और आसपास के इलाके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static