हरियाणा में पहली बार ई.वी.एम. के साथ वी.वी.पी.ए.टी. का प्रयोग होगा

1/10/2019 10:57:21 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा सिविल सचिवालय में आज इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) के साथ वोटर वैरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पी.ए.टी.) के इस्तेमाल को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों, अतिरिक्त सचिवों, संयुक्त सचिवों, उप सचिवों तथा अवर सचिवों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचक पंजीयन अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी  पंकज सेतिया ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान ई.वी.एम. की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए हरियाणा में इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ वोटर वी.वी.पी.ए.टी. का इस्तेमाल पहली बार किया जाएगा, ताकि मतदाता को यह पता चल सके कि उसने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, उसी के खाते में गया है।

सेतिया ने बताया कि वी.वी.पी.ए.टी. के माध्यम से ई.वी.एम. में मत की रिकॉॄडग के साथ उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिन्ह वाली पर्ची निकलेगी, ताकि किसी तरह के विवाद के मामले में ई.वी.एम. में दिखाए जा रहे परिणाम की पुष्टि पर्ची गिनकर की जा सके। उन्होंने बताया कि वी.वी.पी.ए.टी. के अंतर्गत बैलेट इकाई से पिं्रटर जुड़ा होता है और इसे मतदान के खांचे में रखा जाता है। मात्र 7 सैकेंड के लिए वी.वी.पी.ए.टी. पर कागजी पर्ची दिखाई देगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव में ई.वी.एम. की पारदॢशता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। 
 

Deepak Paul