पानीपत में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन(VIDEO)

6/21/2018 3:55:53 PM

पानीपत(अनिल कुमार): पानीपत में पहली बार दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 22 जून से 24 जून तक चलने वाली टूर्नामेंट में तीन जोन की तीन टीमें भाग ले रही है। दिव्यांगों की मांग है कि बीसीसीआई उन्हें भी वही सुविधाएं उपलब्ध करवाए जो अपने खिलाड़ियों को करवाती है। 

पानीपत की धरती पर क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को दिव्यांगों द्वारा खेला जाना अपने आप में रोमांच पैदा करेगा। क्योकि क्रिकेट के नियम वही होंगे जो आम क्रिकेट के हैं लेकिन खेल में केवल वही खिलाड़ी भाग लेंगे जो शारीरिक रूप से किसी ना किसी तरह से अक्षम है। 

पत्रकार वार्ता के दौरान इंडिया की दिव्यांग कप्तान दिनेश सैन ने बताया कि उन्हें सरकार से किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं मिलती और ना ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड जैसी धनी संस्था दिव्यांग क्रिकेटर को कोई आर्थिक मदद व् सुविधा उपलब्ध करवाती है। उनकी मांग है कि बीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेट को भी अपने स्तर पर बढ़ावा दे, ताकि ऐसे क्रिकेटर अपने आपको उपेक्षित महसूस ना करे। 

Rakhi Yadav