हथियारों के बल पर किसान से लूटे हजारों रुपए

2/24/2017 3:38:19 PM

कलायत (कुलदीप):बुधवार देर सायं 3 मोटरसाइकिल सवारों ने हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजली निगम कार्यालय के सामने चारा बेचकर ट्रैक्टर से आ रहे किसान से 30,000 रुपए की नकदी तथा मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है। लुटेरों ने किसान से लूट के साथ-साथ मारपीट भी की। कैथल जिले के गांव गुहणा निवासी करीब 40 वर्षीय किसान जुगनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बुधवार को दिल्ली में पशुचारा बेचकर वापस घर जा रहा था। उसने बताया कि रात्रि करीब साढ़े 8 बजे कलायत बिजली घर के सामने 3 मोटरसाइकिल सवारों ने आवाज लगाई कि उसके ट्रैक्टर का टायर निकलने वाला है। जुगनू ट्रैक्टर को साइड में लगाकर देखने के लिए उतारा तो तीनों मोटरसाइकिल सवारों ने उसे दबोच लिया तथा उसकी पिटाई की। तीनों के पास हाथों में धारदार हथियार थे। तीनों लुटेरे उससे करीब 30,190 रुपए की नकदी, मोबाइल व ड्राइविंग लाइसैंस छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।