चुनावी प्रक्रिया को देखने के लिए पहुंचा विदेशी प्रतिनिधि मंडल (VIDEO)

5/11/2019 4:00:23 PM

गुरूग्राम (मोहिक कुमार): 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए गुरुग्राम लोकसभा में करीब 21 लाख 39 हज़ार 788 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिसके लिए पहली बार देश मे चुनावी प्रक्रिया को देखने के लिए दस देशो के प्रतिनिधि मंडल आया है जो पूरे चुनावो के दौरान भारत मे होने वाले चुनावों को समझेंगे और इस प्रणाली के फायदों को अपने देशों में इस्तेमाल करेंगे। शनिवार को दस देशों के करीब 11 प्रतिनिधि गुरुग्राम पहुंचे। जिन्हें गुरुग्राम के निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने एक प्रजेन्टेशन देकर चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।



जिसके बाद ये प्रतिनिधि मंडल गुरुग्राम के गर्ल्स कॉलेज पहुंचा जहां पर लोकसभा क्षेत्र का स्ट्रांग रूम बनाया हुआ है। वहां पहुंच कर विदेशी प्रतिनिधि मंडल को evm मशीन दिखाई गई और उनसे मोक पोल भी करके दिखाया गया। निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि विदेशी प्रतिनिधि मंडल के यहां आने से हमें भी फायदा होगा और बहुत सी जानकारियों का आदान प्रदान होगी। यही नही पोलिंग पार्टियों को भी कॉलेज में ही evm मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को evm मशीन वितरित की जाएंगी। 12 मई को सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल कराया जाएगा जिसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी।

Naveen Dalal