विदेशी मेहमानों ने चलाया पोलियो मुक्त अभियान, लोगों से जुड़ने की अपील(video)

1/27/2018 2:43:26 PM

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक): फरीदाबाद के एक निजी स्कूल ग्रैंड कोलंबस में पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए एक कार्यक्रम अायोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ सौ विदेशी मेहमान पहुंचे, जहां उन्होंने पोलियो जागरूकता अभियान रैली निकालकर शहरवासियों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उनका कहना है कि इस बिमारी को जड़ से खत्म करना है। इस रैली के दौरान बेल्जियम UK और कोरिया से पहुंचे करीब डेढ़ सौ लोगों के डेलीगेशन को भारतीय संस्कृति से भी जुड़ने का मौके भी मिला। विदेशी मेहमान नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब की तरफ से किया गया।

विदेशी मेहमानों द्वारा निकाली गई रैली में रोटेरियन संदीप सिंघल ने बताया कि मकसद भारत के साथ-साथ पूरे विश्व से पोलियो को जड़ से समाप्त करना है। जिसके चलते फरीदाबाद में शहर के बीचोबीच करीब 3 किलोमीटर लंबी रैली बच्चों के साथ निकाली गई। ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोलियो मुक्त भारत अभियान के साथ लोगों को जोड़ा जा सके। इसके अतिरिक्त उन लोगों तक भी संदेश पहुंचाया जा सके जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सस्पेक्टेड पोलियो से पीड़ित पाए गए हैं।

इस कार्यक्रम में मेहमानों के साथ मीडिया कोर्डिनेटर हॉवर्ड चांग भी मौजूद थे।