वन विभाग का दारोगा 25,000 की रिश्वत लेता गिरफ्तार

9/15/2017 1:23:03 PM

हिसार:विजीलैंस टीम ने हांसी में वन विभाग के दारोगा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दारोगा किसान को झाड़ी काटने के नाम पर 2.5 लाख रुपए जुर्माना का भय दिखाकर रिश्वत मांग रहा था। वह इससे पहले 5 हजार रुपए रिश्वत वसूल भी चुका था। विजीलैंस इंस्पैक्टर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव पाली निवासी सचिन ने शिकायत दी थी कि 25 अगस्त को उसने अपने खेत में पानी की पाइपलाइन बिछाई जिसके लिए उसने कुछ झाड़ियां काट दी थी। इस पर फोरैस्टर राधेश्याम ने मौके पर पहुंचकर विभाग की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने की बात कहते हुए उसे 2.5 लाख रुपए जुर्माना लगाने की धमकी दी। 

सचिन का आरोप है कि फोरैस्टर ने उससे मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत मांगी। विजीलैंस ने भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। नायब तहसीलदार हरिकेश गुप्ता को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया। टीम ने सचिन को 25 हजार रुपए पाऊडर लगाकर दिए व फोरैस्टर को पुरानी कचहरी चौक के समीप एक कैफे पर बुलाने को कहा। वीरवार को राधेश्याम कैफे पर पहुंचा। जैसे ही सचिन ने उसे रिश्वत की रकम दी तो विजीलैंस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे 25 हजार रुपए बरामद किए।