फॉरेस्ट अधिकारी ठगी का शिकार, एटीएम खराब बताकर उड़ा लिए बीस हजार रुपये

9/27/2019 5:46:18 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): वन विभाग में कार्यरत दूसरे लेवल के अधिकारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। फॉरेस्ट अधिकारी के खाते से 20000 निकाल लिए। वन अधिकारी को तब पता चला जब उनके फोन में पैसे निकालने का मैसेज आया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 



वन विभाग में डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के पद पर कार्यरत रमेश चंद्र ठगी के शिकार हुए हैं। एटीएम से पैसे निकालने गए फॉरेस्ट अधिकारी के खाते से तीन युवकों ने 20000 निकाल लिए। फॉरेस्ट अधिकारी को तब पता चला जब उनके फोन में पैसे निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद तुरंत बैंक में जाकर जांच पड़ताल की तो पाया कि उनके खाते से 20000 पर एटीएम से निकाले गए। जिसके बाद रमेश चंद्र ने बैंक और पुलिस को इसकी शिकायत दी।

वन अधिकारी रमेश चंद्र ने कहा कि वह एटीएम से कुछ पैसे निकलवाने के लिए गया था, लेकिन वहां खड़े तीन संदिग्ध व्यक्तियों ने कहा कि एटीएम खराब है, आप दूसरे एटीएम से पैसे निकलवाए। इसी दौरान उन्होंने धोखे से उनके साथ ठगी की। वन विभाग के अधिकारी रमेश चंद्र के अनुसार जब उन्होंने बैंक में सीसीटीवी फुटेज देखी तो वहां खड़े उन संदिग्ध व्यक्तियों पर शक गया। 

Shivam