रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भरना होगा फार्म, जरूरत होने पर कमेटी देगी टीका

5/8/2021 12:24:20 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : यदि आपके नजदीकी, रिश्तेदार या जानकार को रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए तो सिविल हॉस्पिटल में फार्म भरकर देना होगा और जरूरत के अनुसार प्रशासन इंजेक्शन मुहैया कराएगा। हालांकि इससे जरूरतमंद को इंजेक्शन मिल सकेगा लेकिन इस प्रक्रिया पर लोग सवालिया निशान भी लगा रहे हैं। इंजेक्शन की कालाबाजारी के चलते ही प्रशासन ने डा. महेश नारंग, डॉ सुमित कौशिक एवं डॉ जेके सोनी की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। यह कमेटी इंजेक्शन के लिए आने वाले फार्म को चैककर अपनी रिपोर्ट सीटीएम को देगी। जहां से फाइनल निर्णय किया जाएगा। लोग इस प्रक्रिया को लंबी बताते हुए कह रहे हैं कि इसमें झोल है और सिफारिश वालों को ही इंजेक्शन दिए जा रहे हैं।

आप यह भी समझ लें कि फार्म के साथ आपको मरीज का आधार कार्ड, डॉ की प्रिस्क्रिप्सन, चेस्ट, सिटी स्कैन या एचआर सिटी व कोविड रिपोर्ट लगानी होगी। शुक्रवार को लोगों ने फार्म जमा किए जिनमें से 30 को इंजेक्शन मिले। दिल्ली पुलिस में तैनात कविता नामक महिला कर्मी का आरोप है कि उसकी मां सीरियस है, पांच दिन से वह इंजेक्शन के लिए चक्कर लगा रही लेकिन अभी तक हाथ खाली है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana