SP को कथित धमकी देने के मामले में BJP के पूर्व मंत्री की बढ़ी मुश्किलें! चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:52 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर रोहतक के डीसी से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि एसपी निवास के बाहर मनीष ग्रोवर ने एसपी रोहतक हिमांशु गर्ग को नाम लेकर उन्हें देख लेने की कथित धमकी दी थी।

इसी को लेकर एडवोकेट करण नारंग की शिकायत पर चुनाव आयोग ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए चुनाव आयोग ने 30 अगस्त की सुबह 11 बजे तक रिपोर्ट देने के आदेश दिए है। खैर देखने वाली बात होगी कि लगातार चुनाव आयोग के निशाने पर आ रहे बीजेपी नेताओं को मर्यादा में रहने के लिए बीजेपी की ओर से क्या गाइड लाइन जारी की जाती है ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static