हरियाणा में पूर्व BJP अध्यक्ष के बेटे पर हमला, 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे बदमाश...मौके से फरार
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:48 AM (IST)
पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमले करने का मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर-14 के पास बुधवार देर रात करीब आधा दर्जन युवकों ने आशुतोष से मारपीट की। आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए और फरार हो गए। आशुतोष ने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में आशुतोष धनखड़ का मेडिकल करवाया गया। मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरोपी मौके से हुए फरार
जानकारी के मुताबिक आशुतोष अपनी गाड़ी से सेक्टर 12-ए रैली चौक से सेक्टर-14 स्थित घर की ओर जा रहे थे। घर से करीब 200 मीटर पहले ही एक गाड़ी ने आगे से ओवरटेक किया। एक गाड़ी ने आशुतोष की गाड़ी के पीछे गाड़ी लगा दी। दोनों गाड़ियों में से करीब आधा दर्जन लड़के निकले। जिन्होंने आशुतोष के साथ मारपीट की। भीड़ जमा होते देख आरोपी अपनी 2 गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)